ताजा खबर
इस्तांबुल, 26 दिसंबर | तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा कि उनकी सरकार नोवल कोरोनावायरस के आगे फैलाव रोकने के प्रयास में नए साल की पूर्व संध्या के दौरान लोगों के जमावड़े को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एर्दोगन ने शुक्रवार की प्रार्थना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा बल होटलों, विला या किसी भी आवास सुविधाओं में नए साल की पूर्व संध्या पार्टियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
राष्ट्रपति ने कहा, "यह संभव नहीं है कि हम इन्हें अनुमति दें।"
तुर्की नेता ने यह भी उल्लेख किया कि देश में वैक्सीनेशन प्रक्रिया चीन और जर्मनी के वैक्सीन के साथ की जाएगी।
एदोर्गन ने कहा, "जब वैक्सीन आते हैं, तो हम अपने सभी सहयोगियों के साथ वैक्सीन लगाएंगे।"
स्वास्थ्य मंत्री फहरेट्टिन कोका ने कहा था कि चीनी कोविड -19 वैक्सीन की 30 लाख खुराक की शिपमेंट 28 दिसंबर को आएगी।
मंत्री ने कहा, "सरकार ने 5 करोड़ तक की खरीद के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है, जिसे फरवरी 2021 के अंत तक वितरित किया जाएगा।"
कोका ने यह भी कहा कि तुर्की मार्च के अंत तक प्राप्त होने वाले अपने वैक्सीन की 45 लाख खुराक के लिए फाइजर-बायोएनटेक के साथ बातचीत कर रहा है।
तुर्की में शनिवार तक कुल 2,118,255 कोरोनावायरस मामले और 19,371 मौतें दर्ज की गई।
--आईएएनएस


