ताजा खबर

जमीन विवाद, सब्बल मारकर युवक की हत्या, आरोपी बंदी
26-Dec-2020 4:22 PM
जमीन विवाद, सब्बल मारकर युवक की हत्या, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 दिसंबर।
मंदिरहसौद के बहानाकाड़ी बीएसएफ कैंप के पास जमीन विवाद के चलते आज दोपहर सब्बल मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई है। पुलिस, आरोपी को हिरासत में लेकर घटना की जांच में लगी है। 

पुलिस के मुताबिक बहानाकाड़ी बीएसएफ कैंप के पास मंदिरहसौद के प्रभात कुमार चौधरी (35) और बहानाकाड़ी गांव के शत्रुघन कोसले (52) की जमीन है। आज दोपहर में दोनों अपनी-अपनी जमीन देखने के लिए बीएसएफ कैंप के पास पहुंचे। इस दौरान दोनों में जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया और शत्रुघन ने आवेश में आकर प्रभात कुमार के सिर पर सब्बल से जोरदार वार कर दिया। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
 
दूसरी तरफ दिनदहाड़े इस घटना के बाद आसपास के लोगों की खबर पर मंदिरहसौद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आरोपी हिरासत में ले लिया गया। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में लगी है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर मृतक और आरोपी, दोनों की जमीन है। जमीन को लेकर दोनों में किस तरह से विवाद शुरू हुआ, यह अभी पता नहीं चल पाया है, जांच जारी है। 


अन्य पोस्ट