ताजा खबर

बृजमोहन भी पाज़िटिव
25-Dec-2020 9:40 PM
बृजमोहन भी पाज़िटिव

रायपुर, 25 दिसंबर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी कोरोना पाज़िटिव हो ग‌‌‌ ए हैं। बृजमोहन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।सा थ ही उन्होंने अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं।वे अपना ध्यान रखें।

आज ही विधायक दल की धरना प्रदर्शन में शामिल हुए साथ में रमन सिंह अजय चंद्राकर श्रीचंद सुंदरानी सांसद सुनील सोनी पुन्नूलाल मोहले धरमलाल कौशिक साथ में उपस्थित थे करीबन 2:00 बजे एक साथ भोजन भी किए।


अन्य पोस्ट