ताजा खबर

खुड़मुड़ा हत्याकांड, दिल दहलाने वाली, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही-भूपेश
25-Dec-2020 3:01 PM
खुड़मुड़ा हत्याकांड, दिल दहलाने वाली, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही-भूपेश

चारों बच्चों के नाम एक-एक लाख एफडी की घोषणा 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 दिसंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुड़मुड़ा (अमलेश्वर) में पीडि़त परिवार से मिलने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना है। पुलिस, हत्यारों के पकड़े जाने तक हर एंगल से घटना की लगातार जांच करती रहेगी। चाहे परिचित हो या भू-माफिया हो, जांच में किसी भी एंगल को छोड़ा नहीं जाएगा। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल आज दोपहर खुड़मुड़ा गांव पहुंचे। उन्होंने यहां पीडि़त परिवार से मिलकर चर्चा करते हुए घटना की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने घायल समेत चारों बच्चों के नाम पर एक-एक लाख की एफडी और इन बच्चों के पालन-पोषण के लिए मृतक के भाई को एक लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए राज्य सरकार से मदद की भी घोषणा की। चर्चा के दौरान श्री बघेल ने पुलिस अफसरों को दिशा-निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पीडि़त परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि इस घटना में हत्यारे ने परिवारवालों के साथ खाना खाया और चार की हत्या कर दी। पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर घटना की जांच में लगी है। पुलिस और सोनकर समाज ने आरोपी का सुराग देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की है। स्केच जारी कर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का प्रयास है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो।
 
उल्लेखनीय है कि खुड़मुड़ा गांव में 5 दिन पहले एक किसान बालाराम सोनकर, उसकी पत्नी और बेटा-बहू की हत्या कर दी गई। पुलिस, रायपुर के अलग-अलग इलाकों से 4-5 जमीन कारोबारियों को हिरासत में लेकर घटना की जांच में लगी है। इसके अलावा गांव वालों, परिवार वालों से भी पूछताछ कर रही है। आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।  


अन्य पोस्ट