ताजा खबर
परिवार से मांगी थी 5 लाख की फिरौती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 दिसंबर। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रैरूमा पुलिस चौकी के डोली गांव से एक 12 वर्षीय बच्चे के अपहरण के मामले में रायगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 24 घंटे से पहले पुलिस ने न केवल अपहरण किए गए बच्चे को सकुशल बरामद किया है, बल्कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने अपहरण के बाद से ही जिले के चारों ओर नाकेबंदी के अलावा पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया था और उन्हीं की योजना से बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने इस संबंध में बताया कि रायगढ़ जिले के धरमजयढ़ क्षेत्र के रैरूमा चौकी अंतर्गत बीति शाम 6 बजे ढोली गांव के एक 12 वर्षीय बालक को अज्ञात नकाबपोशों द्वारा अपहरण कर लिया था। अपहरणकर्ताओं ने 5 लाख की फिरौती भी मांगी थी।
एसपी ने यह भी बताया कि अपहरण होने के तुरंत बाद वे और उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा सहित पूरा पुलिस अमला मौके पर पहुंचे थे और अलग-अलग कई टीमें बनाई गई थी।
पुलिस अधीक्षक ने चर्चा के दौरान बताया कि पकड़े गए तीनों अपहरणकर्ताओं द्वारा बनाई गई साजिश के खुलासे के बारे में 3 बजे पत्रकारों को बताएंगे।


