ताजा खबर
खुड़मुड़ा पहुंचे सीएम, पीडि़त परिवार से मिले, 5 लाख की आर्थिक मदद
25-Dec-2020 2:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 दिसंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर में खुड़मुड़ा (अमलेश्वर) गांव पहुंचकर पीडि़त परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घटना को बेहद दुखद बताते हुए परिजनों से चर्चा की। दूसरी तरफ उन्होंने पीडि़त परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए राज्य सरकार से मदद की घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि 5 दिन पहले अज्ञात आरोपियों ने खुड़मुड़ा गांव में एक किसान परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी। पुलिस की 4 टीम घटना की जांच में लगी है, लेकिन आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस गांववालों, परिजनों और जमीन कारोबार से जुड़ी लोगों से पूछताछ में लगी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


