ताजा खबर

खूबचंद रायपुर, नीलू को धमतरी का प्रभार, विक्रांत कोरबा के सह प्रभारी
25-Dec-2020 12:02 PM
खूबचंद रायपुर, नीलू को धमतरी का प्रभार, विक्रांत कोरबा के सह प्रभारी

प्रदेश भाजपा ने जिला संगठनों के लिए नियुक्त किए प्रभारी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 25 दिसंबर।
प्रदेश भाजपा संगठन ने राज्य के अलग-अलग जिलों के लिए सांगठनिक प्रभारी की नई नियुक्तियां की है। राजनांदगांव जिले से तीन नेताओं को संगठन का कामकाज देखने व समीक्षा करने के लिए अहम जिम्मेदारी सौंपी है। 
पार्टी के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख को रायपुर शहर भाजपा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले धमतरी के प्रभारी थे। भाजपा में उनकी गिनती प्रमुख नेताओं में होती है। वह रायपुर भाजपा की शहर इकाई के प्रभारी के तौर पर कार्य करेंगे। उधर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा को धमतरी का प्रभारी बनाया गया है। श्री शर्मा युवा मोर्चा की राजनीति में लंबे समय तक सक्रिय रहे। वह रमन सरकार के आखिरी कार्यकाल में मनोनीत राज्यमंत्री का दर्जा लेकर छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष भी रहे। बताया जा रहा है कि प्रवक्ता के साथ-साथ वह प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। उन पर धमतरी जिले में भाजपा की मौजूदा स्थिति को और बेहतर रूप देने की जिम्मेदारी होगी। 
उधर औद्योगिक नगरी कोरबा जिले के भाजपा संगठन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह को सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। विक्रांत भी युवा मोर्चा की राजनीति में चर्चित चेहरे हैं। युवा मोर्चा में लंबे समय तक कार्य करने के बाद संगठन ने अब उन्हें भाजपा  का सह प्रभारी नियुक्त कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। 
बताया जा रहा है कि तीनों को संगठन ने जल्द ही प्रभार वाले जिलों का दौरा करने का निर्देश दिया है। राजनीतिक रूप से तीनों को विपक्ष में होने की वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा। विपक्षी दल होने के कारण भाजपा की स्थिति देश में फिलहाल डांवाडोल है। कार्यकर्ताओं और आला नेताओं में आपसी तालमेल नहीं होने को लेकर प्रदेश स्तर के बड़े नेता सवाल उठाते रहे हैं। 

 


अन्य पोस्ट