ताजा खबर

नए कृषि कानून पर कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंक रही-कौशिक
12-Dec-2020 4:12 PM
नए कृषि कानून पर कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंक रही-कौशिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 दिसंबर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नए कृषि कानून पर मीडिया से चर्चा में कहा कि एमएसपी को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने किसानों के हित में फैसला लिया है। एमएसपी कभी खत्म नहीं की जाएगी। आपत्तियों पर बात के लिए हम तैयार हैं।

श्री कौशिक ने बड़े कांग्रेस नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी को किसानों के हित से कोई मतलब नहीं है। वे नए कृषि कानून मुद्दे पर राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं और हाय-तौबा मचा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के चलते उनकी कुछ मांगों पर सहमति बन गई है और कुछ पर सहमति नहीं बन पाई है। उन्हें विश्वास है कि आने वाले दिनों में किसानों की सभी मांगों पर सहमति बन जाएगी।

 


अन्य पोस्ट