ताजा खबर

शराबी बेटे की हत्या, पिता बंदी
10-Dec-2020 5:52 PM
शराबी बेटे की हत्या, पिता बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 10 दिसंबर।
शराब के नशे में विवाद करने पर बेटे की हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

थाना बगीचा में 9 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज किया गया था कि सिटलू राम नगेशिया अपने शराबी पुत्र के लड़ाई झगड़ा करने से नाराज़ होकर सिर में डंडा से मार दिया, जिससे पुत्र नरेंद्र नगेशिया की मृत्यु हो गई जिस पर थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज विवेचना में लिया गया।
 
पुलिस के अनुसार 4 दिसंबर को नरेंद्र नगेशिया रोज की तरह शराब पीकर घर आया और शराब के नशे में विवाद करने लगा, जिस पर पिता सिटलू राम अपने पुत्र को गुस्से में आकर सिर में डंडा से मार दिया, जिससे वो गिर कर घायल हो गया जिस पर 8 दिसंबर को इलाज के लिए लेकर जाते समय नरेंद्र की मृत्यु हो गई। शार्ट पीएम रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सिटलु नगेशिया को गिरफ्तार कर आज 10 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट