ताजा खबर

दो लाख का गांजा जब्त, 3 बंदी
10-Dec-2020 4:01 PM
दो लाख का गांजा जब्त, 3 बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 10 दिसंबर।
राजधानी रायपुर के बंजारी नगर रावाभाठा में गांजा बेचने आज तीन लोग पकड़े गए। पुलिस, उनके कब्जे से 20 किलो गांजा जब्त कर कार्रवाई में लगी है। जब्त गांजे की कीमत करीब 2 लाख रुपये मानी जा रही है। फिलहाल उनके और साथियों का पता नहीं चल पाया है, जांच जारी है। 
पुलिस के मुताबिक खमतराई थाना क्षेत्र के बंजारी नगर रावाभाठा में  आज गांजा बेचने की शिकायत सामने आई। खमतराई पुलिस ने घेराबंदी कर जांच की, तो तीन लोग पकड़े गए। आरोपियों में अमन (49), शैलू तिवारी उर्फ लाला (21)आजाद नगर रावाभाठा व प्रहलाद साहू ऊर्फ भगत (27) गंगानगर खमतराई शामिल हैं। 
पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के  थैले की तलाशी ली, तो वहां से 20 किलो 240 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा गांजा बिक्री की  रकम 24 सौ 20 रुपए व एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी मौके पर जब्त किया गया। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 
 

 


अन्य पोस्ट