ताजा खबर
मैनपाट में हाथियों ने रात भर मचाया उत्पात, घर तोड़कर चट कर गए अनाज
10-Dec-2020 3:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सुबह सरगुजा-रायगढ़ की सीमा से लगे जंगलों की ओर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
अंबिकापुर, 10 दिसंबर। सरगुजा जिले में हथियों का उत्पात जारी है। बीती रात 9 हाथियों के दल ने मैनपाट के ग्राम ललेया में जमकर उत्पात मचाया। रात 10 से सुबह 3 बजे तक इन हाथियों का आतंक जारी रहा। आज तड़के हाथियों के सरगुजा-रायगढ़ की सीमा से लगे जंगलों की तरफ जाने की खबर है।
ग्राम ललेया में हाथियों के दल ने फसलों को रौंद डाला। मकानों को तोड़कर घर में रखे अनाज चट कर गए। खेतों में लगे टाऊ के फसल को भी नुकसान पहुंचाया। वहीं पूरी रात ग्रामीण कड़कड़ाती ठंड में अपने मकानों से बाहर मैदान में रात गुजारने को मजबूर थे। वन अमला भी पूरी रात ग्राम ललेया में डटा रहा। आज सुबह हाथियों के सरगुजा-रायगढ़ की सीमा से लगे जंगलों की तरफ जाने की खबर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


