ताजा खबर

19 टीआई समेत 204 पुलिसकर्मियों के तबादले
10-Dec-2020 12:51 PM
19 टीआई समेत 204 पुलिसकर्मियों के तबादले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 दिसंबर।
प्रदेश में थाने स्तर पर 204 पुलिसकर्मी इधर से उधर किए गए हैं। इसमें 19 टीआई, 3 सूबेदार, 27 एसआई व 22 एएसआई समेत दर्जनों आरक्षक शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय से यह तबादला आदेश बीती शाम जारी किया गया है। इन पुलिसकर्मियों में कई वर्षों से एक ही जगह पर जमे हुए थे।
पुलिस मुख्यालय से जारी तबादला सूची निम्नानुसार है-


अन्य पोस्ट