ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 10 दिसम्बर। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के आदेश पर बिल्हा के तहसीलदार सत्यपाल राय को निलम्बित कर दिया गया है। तहसीलदार पर सरकारी भूमि को कुछ व्यापारियों के नाम चढ़ाने का आरोप है।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व कुछ अन्य लोगों ने इस मामले की शिकायत मंत्री अग्रवाल तथा कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर से की थी। छानबीन से पता चला कि रायपुर रोड पर स्थित पेन्ड्रीडीह में खसरा क्रमांक 249, 219, 278 तथा 556 सरकारी जमीन है और इसका कुल रकबा 26 एकड़ है। तहसीलदार ने दुर्ग जिले के एक मामले में आये फैसले को आधार बनाते हुए ये जमीन अविनाश इंटरप्राइजेज, अब्दुल हलीम खान, शिवशरण सिंह ठाकुर, गौरव चंदानी, हितेश माखीजा और अब्दुल कलीम के नाम पर चढ़ा दी।
मंत्री ने कल अपने बिलासपुर प्रवास के दौरान कलेक्टर को जमीनों के बंदरबांट की अन्य कई शिकायतों की जांच करने का निर्देश दिया है।


