ताजा खबर
छत्तीसगढ़ बंद का मिलाजुला असर
08-Dec-2020 2:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 दिसंबर। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के छत्तीसगढ़ बंद का आज यहां मिलाजुला असर रहा। दूध, दवा दुकानों समेत कुछ अतिअवश्यक सेवाओं को छोडक़र अधिकांश दुकानें बंद रहीं। फल-सब्जी बाजार के साथ पेट्रोल पंप बंद रहे। यहां तक की कहीं बस-ऑटो भी नहीं चली। इस दौरान नए बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ लगी रही।

प्रदेश के करीब 40 किसान संगठन-प्रतिनिधि अलग-अलग समूहों में सडक़ पर उतरकर किसानों को देशव्यापी बंद के समर्थन में छत्तीसगढ़ बंद कराने में लगे रहे। वे सभी वाहनों में सवार होकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ कारोबारियों, किसान-मजदूरों से बंद में सहभागी बनने की अपील करते रहे। राजधानी रायपुर में सुबह से अधिकांश कारोबार बंद रहे और कई कारोबारी भी सडक़ पर उतरकर बंद का समर्थन करते रहे। बंद के दौरान दवा, दूध आदि की दुकानें खुली रहीं।

Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


