ताजा खबर

छत्तीसगढ़ बंद, किसान सभा पूरी ताकत से उतरेगी मैदान में
07-Dec-2020 3:00 PM
छत्तीसगढ़ बंद, किसान सभा  पूरी ताकत से उतरेगी मैदान में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ किसान सभा, आदिवासी एकता महासभा सहित छत्तीसगढ़ किसान आंदोलन से जुड़े किसान संगठन कल 8 दिसंबर को भारत बंद के समर्थन में छत्तीसगढ़ बंद करते हुए अपनी पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति सहित 5 सौ से ज्यादा किसान संगठनों की मांग है कि किसान विरोधी तीनों कानून और बिजली संशोधन कानून वापस लिया जाए। वहीं सी-2 लागत आधारित न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिया जाए। 

छत्तीसगढ़ किसान सभा अध्यक्ष संजय पराते और महासचिव ऋषि गुप्ता ने जारी एक बयान में बताया कि किसान संगठनों के भारत बंद को माकपा सहित सभी वामपंथी पार्टियों, कांग्रेस और अन्य संगठनों का समर्थन मिल रहा है। इस देश की आम जनता की यह राय है कि यह कॉर्पोरेटपरस्त कानून ग्रामीण जनजीवन को तहस-नहस करेंगे और देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करेंगे, इन कानूनों को वापस लेने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।

जनसंपर्क जारी, कल चक्काजाम
धरना-प्रदर्शन, पुतला दहन भी

किसान नेताओं ने बताया कि बंद की सफलता के लिए आज पूरे प्रदेश में जनसंपर्क अभियान चलाया गया है और कस्बों में व्यापारियों से दुकानें और गांवों में ग्रामीणों से रोजमर्रा के कामकाज बंद रखने की अपील की गई। कल पूरे प्रदेश में रास्ते रोके जाएंगे। मोदी-अडानी-अंबानी के पुतले जलाकर धरना-प्रदर्शन भी किए जाएंगे। पराते, कोरबा जिले के कुसमुंडा कोयला प्रक्षेत्र में रास्ता रोको आंदोलन में हिस्सा लेंगे। किसान सभा ने सभी तबकों के लोगों से भारत बंद को सक्रिय समर्थन व सहयोग देने की अपील की है।


अन्य पोस्ट