ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर। छुरिया-चिचोला इलाके के दो गांव में कथित प्रेमी जोड़े द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों ने एक ही रात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। माना जा रहा है कि यह जोड़ा आपसी प्रेम रिश्ते में बंधा हुआ था। पुलिस के पास अभी तक आत्महत्या करने की ठोस जानकारी नहीं मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना ग्राम पंचायत पिनकापार व आश्रित ग्राम नवागांव की है। नवागांव में रहने वाले 21 वर्षीय सोमकरण मंडावी ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों ने सोमकरण को फंदे पर लटका देखा उसे आनन-फानन में उतारकर छुरिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ठीक इसी दौरान पिनकापार में रहने वाली 21 वर्षीय संगीता कंवर ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संगीता ने रात में अपने परिजन के साथ बैठकर खाना खायाथा। इसके बाद अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह जग संगीता ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजन दरवाजा तोडक़र भीतर दाखिल हुए, जहां संगीता फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। युवक-युवती की आत्महत्या से दोनो गांव में मातम पसर गया है।


