ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 दिसंबर। बीती रात खल्लारी थाना अंतर्गत ग्राम चरौदा में आपसी विवाद के बाद बड़े भाई की छोटे भाई ने हत्या कर दी। पुलिस ने छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बड़े भाई का नाम महेंद्र ध्रुव (28) है। वहीं आरोपी छोटे भाई का नाम महेश ध्रुव (23) है। बताया जा रहा है। दोनों रविवार शाम शराब के नशे में थे। आपसी परिवारिक विवाद के बाद छोटे भाई ने पटक-पटक कर गला दबाकर हत्या कर दी। किस कारण से हत्या हुई, पुलिस जांच में जुटी है।
घटना कल रविवार देर रात 9 और 10 बजे के बीच की बताई जा रही है। रात को ही ग्रामीणों की सूचना के बाद खल्लारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी। आरोपी छोटे भाई घटना स्थल पर ही मौजूद था। उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार बड़ा भाई अक्सर नशे में रहता था और किसी न किसी बात को लेकर घर में आपसी विवाद करता था।


