ताजा खबर

बिजली टॉवर में चढ़े युवक की जलकर मौत
07-Dec-2020 1:05 PM
बिजली टॉवर में चढ़े युवक की जलकर मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 7 दिसम्बर।
जिले में बिजली टॉवर में चढ़े युवक की करंट लगने से जलकर मौत हो गई। युवक करीब 60 फीट की ऊंचाई पर चढ़ा था। शव तार पर ही झूल रहा था। स्थानीय कुछ लोगों ने उक्त मामले की सूचना सीएसईबी और पुलिस को दी। सोमवार दोपहर 12 बजे तक शव टॉवर के पास तार पर लटका हुआ था। मामला बीजापुर जिले के नैमेड थाना क्षेत्र के राणापारा का बताया गया है।


अन्य पोस्ट