ताजा खबर

निगम-मंडलों में नियुक्तियों पर चर्चा के लिए 8 को सीएम हाउस में फिर बैठक
04-Dec-2020 2:07 PM
निगम-मंडलों में नियुक्तियों पर चर्चा के  लिए 8 को सीएम हाउस में फिर बैठक

देर रात तक जारी होगी सूची?

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर।
सरकार के निगम-मंडलों में नियुक्ति पर चर्चा के लिए 8 तारीख को मुख्यमंत्री निवास में मैराथन बैठक होगी। कहा जा रहा है कि बैठक के बाद देर रात तक पदाधिकारियों की सूची जारी हो सकती है। चर्चा है कि ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन और सीएसआईडीसी जैसे कुछ निगमों में नियुक्तियों को रोककर रखा जा सकता है।

सरकार और कांग्रेस के भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक जिन निगम-मंडलों में नियुक्तियां होनी है, उसकी सूची तैयार कर ली गई है। पहले भी नियुक्तियों को लेकर चर्चा हो चुकी है। जिसमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व सरकार के मंत्री मौजूद थे। इस बैठक में भी तकरीबन नाम फाइनल कर दिए गए थे। 

बताया गया कि सीएम हाउस में 8 तारीख की बैठक में भी तकरीबन वही नेता मौजूद रहेंगे, जो कि पिछली बैठक में थे। सूत्र बताते हैं कि पुनिया के साथ बैठक में ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन, सीएसआईडीसी और पर्यटन बोर्ड में फिलहाल नियुक्तियां नहीं करने का फैसला लिया गया था। इस बैठक में भी इन निगमों में नियुक्तियों को रोककर रखने का फैसला लिया जा सकता है। सूत्र बताते हैं कि निगम-मंडलों में विधायकों को भी जगह मिलेगी। आरडीए, श्रम विभाग के अधीन आयोग और निगम-मंडलों के अलावा युवा आयोग में नियुक्तियां होगी। करीब 2 दर्जन से अधिक नाम तय किए जाएंगे। पुनिया की मौजूदगी में पहले तय किए गए नामों के हेर फेर की संभावना नहीं है। अलबत्ता, कुछ नए नाम जोड़े जा सकते हैं।

कहा जा रहा है कि मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं के समर्थकों को निगम-मंडलों में जगह दी जाएगी, और क्षेत्रीय संतुलन पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन जिलों से पदाधिकारी बनाए जाएंगे, जहां से मंत्री-विधायक नहीं हैं। यही नहीं, मरवाही में बेहतर काम करने वाले नेताओं को पुरस्कार स्वरूप निगम-मंडल में जगह दी जा सकती है। गौरेला-पेंड्रा और मरवाही जिले से कुछ नेताओं को जगह मिलने की प्रबल संभावना है। इनमें उत्तम वासुदेव, ज्ञानेन्द्र उपाध्याय जैसे नाम हो सकते हैं। 

ब्लॉक-जिले की कार्यकारिणी आज-कल में 
सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में हुई बैठक में संगठन में नियुक्तियों पर चर्चा हुई थी। ब्लॉक अध्यक्षों के साथ-साथ जिले की कार्यकारिणी घोषित की जा सकती है। बैठक में नामों पर प्रमुखता से चर्चा हुई थी। आज-कल में सूची जारी होने की संभावना है। 


अन्य पोस्ट