ताजा खबर

युवक को ट्रक ने कुचला, मौत
03-Dec-2020 12:17 PM
युवक को ट्रक ने कुचला, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 3 दिसंबर।
फोरलेन रोड पर आज सुबह 9.30 बजे के लगभग नेहरू नगर चौक पर बाइक सवार को ट्रक द्वारा कुचल दिया गया जिसके कारण मौके पर ही 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। 

सुपेला पुलिस ने बताया कि मृतक नेम धर साहू ग्राम सेलूद का रहने वाला था। कल शाम को प्रोफेसर कॉलोनी दुर्ग निवासी जीजा संजीव कुमार साहू के घर पर आया हुआ था। आज सुबह वापस सेलूद जा रहा था। इसी दौरान नेहरू नगर चौक पर ट्रक के पीछे चक्के की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। उसे पल्स अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। सुपेला पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट