ताजा खबर
कोच्चि, 2 दिसंबर | यहां की एक विशेष अदालत ने पलारीवट्टोम फ्लाईओवर ढहने के मामले में बुधवार को केरल के पूर्व मंत्री अब्राहिम कुंजु की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। उनका यहां एक अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा है। अदालत ने वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की और सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) की बात मानते हुए पूर्व मंत्री की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मंजूरी दे दी। एजेंसी को पूछताछ के लिए और अधिक समय चाहिए था।
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के वरिष्ठ विधायक कुंजु को पिछले महीने वीएसीबी ने पलारीवट्टोम फ्लाईओवर ढहने के मामले में एक प्रमुख निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया था। आईयूएमएल कांग्रेस की अगुवाई में यूडीएफ की दूसरे नंबर की प्रमुख पार्टी है।
कांग्रेस नेता ओमन चांडी के मुख्यमंत्री रहते 42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस 750 मीटर के इस फ्लाईओवर की जीवन अवधि 100 वर्ष तक अनुमानित थी। लेकिन अक्टूबर 2016 में इसके उद्घाटन के बाद यह तीन साल के अंदर ही ढहने लगा और इसे बंद करना पड़ा। जब फ्लाईओवर का निर्माण किया गया था तब कुंजु पीडब्ल्यूडी मंत्री थे।
आईएएनएस


