ताजा खबर

पुरानी रंजिश पर युवक को चाकू मारा, बंदी
02-Dec-2020 12:34 PM
पुरानी रंजिश पर युवक को चाकू मारा, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 दिसंबर।
राजधानी रायपुर में बीती रात फिर चाकूबाजी हो गई। पुरानी बस्ती के भीमनगर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के पेट, पीठ व अन्य जगहों पर चाकू मार दिया गया। उसे तुरंत अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। दूसरी तरफ, पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर घटना की जांच में लगी है। 

पुलिस के मुताबिक शिव चौक भीम नगर निवासी राजेश बांद्रे (40) का छोटा भाई आकाश बांद्रे बीती रात में कहीं से घूमकर घर आ रहा था, तभी बस्ती में एक युवक सिद्धार्थ उइके (20) ने उसे रोककर उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढऩे पर उसने आकाश के पेट, पीठ, चेहरा व अन्य जगहों पर चाकू मारकर फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट घायल युवक के भाई राजेश ने पुरानी बस्ती पुलिस में दर्ज कराई।

दूसरी तरफ, पुलिस ने हत्या का प्रयास मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू की। इस दौरान आरोपी सिद्धार्थ इसी बस्ती में ही पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में उसने पुरानी रंजिश के चलते चाकू मारना बताया। पुलिस फिलहाल रोजी-मजदूरी करने वालों के बीच चाकूबाजी घटना की जांच में लगी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी, घायल युवक और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
 
उल्लेखनीय है कि दो-तीन दिन पहले टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द में पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई। इसके अलावा शहर में चाकूबाजी की और कई घटनाएं सामने आ चुकी है। 


अन्य पोस्ट