ताजा खबर

न्यूयॉर्क जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाने का न्यौता!
24-Nov-2020 4:49 PM
न्यूयॉर्क जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाने का न्यौता!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 नवंबर।
कोरोना की वैक्सीन को लेकर लोगों में बेसब्री से इंतजार हो रहा है, और ऐसे में कुछ लोग एक सपना बेच रहे हैं।
 
वॉट्सऐप पर आए एक ऑफर में कहा गया है कि फाइजर कंपनी की बनाई वैक्सीन अमरीका में लांच होते ही वहां जाकर उसे लगवाने का मौका न खोएं। कुछ चुनिंदा लोगों को वहां ले जाकर लगवाने का इंतजाम है। अनुमानित तारीख 11 दिसंबर है और इसके लिए तैयार हो जाएं। मुम्बई से न्यूयॉर्क जाकर वापिस मुंबई तक आना, और तीन रात, चार दिन वहां रहना और नाश्ता मुफ्त। इसके साथ वैक्सीन का एक डोज भी। इस वॉट्सऐप मैसेज में यह भी लिखा गया है कि यह बुकिंग पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर की जा रही है, और इसके लिए प्रति व्यक्ति 1 लाख 74 हजार 999 रूपए देने होंगे, जीएसटी, वीजा, और सडक़ का स्थानीय खर्चा इसके अलावा। इसमें एक ट्रैवल एजेंसी का नाम और नंबर दिया गया है।  


अन्य पोस्ट