ताजा खबर

दूसरे की जमीन का सौदा कर महिला से 15 लाख की ठगी
24-Nov-2020 2:33 PM
दूसरे की जमीन का सौदा कर  महिला से 15 लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 नवंबर।
राजधानी रायपुर से लगे डोमा (मुजगहन) गांव में दूसरे की जमीन का सौदा कर एक महिला से करीब 15 लाख की ठगी कर ली गई। पुलिस, आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में लगी है। फिलहाल इसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 

पुलिस के मुताबिक ठगी का यह मामला 23 जनवरी 2012 से 25 मार्च 2014 के बीच का है। अवंति विहार तेलीबांधा की एक महिला भावना चंद्राकर ने अपने एक रिश्तेदार वेदप्रकाश चंद्राकर (30) से डोमा गांव में 48 सौ वर्गफीट जमीन का करीब 15 लाख रुपये में सौदा किया। इस दौरान युवक ने उसे अपनी जमीन बताई थी। जमीन सौदा के बाद इकरारनामा तैयार कर लिया गया, लेकिन करीब 6 साल रजिस्ट्री नहीं हो पाई।

महिला ने इसकी शिकायत मुजगहन (सेजबहार)पुलिस में करते हुए जांच की मांग की। पुलिस, धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच में लगी है। पुलिस का कहना है कि जमीन खरीदी-बिक्री करने वाले दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। युवक ने जिस जमीन को अपनी  बताकर बेची है, यह जमीन वास्तव में मौके पर नहीं है। राज कश्यप के नाम पर यहां कोई जमीन नहीं है। युवक 14 लाख 85 हजार लेकर चुप बैठा रहा। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 
 

 


अन्य पोस्ट