ताजा खबर
नांदगांव में 3 दिन में पौने 5 सौ नए मरीज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। दिवाली पर्व के बाद कोरोना ने तेजी से पैर पसार लिया है। शहर के अंदरूनी और बाहरी इलाकों के साथ-साथ समूचे जिले में कोरोना के मामलों में काफी तेजी आई है। कस्बाई इलाकों की बात करें तो खैरागढ़ और डोंगरगढ़ में कोरोना का रफ्तार दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। पिछले तीन दिनों में शहर समेत पूरे जिले में पौने 5 सौ मरीज मिले हैं।
माना जा रहा है कि दिवाली के दौरान प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के ढीले रूख के कारण लोग बेखौफ होकर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग घूमते नजर आए जिसके चलते अब कोरोना ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले में जहां शनिवार को 172 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं 99 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। शनिवार को भी संक्रमण से एक की मौत हुई है। इस तरह कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 122 तक पहुंच चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कुल 1797 लोगों की कोरोना जांच किया गया। इसमें रेपिड एंटिजन टेस्ट 1193 लोगों का किया गया। इसमें 82 लोग पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। कोविड सेंटरों से 99 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। आंकड़ा बढक़र 14586 तक पहुंच चुका है। अब तक कोविड सेंटरों में 12883 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोविड सेंटरों में अभी भी 1581 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से अब तक 122 लोगों ने जान गंवाई है। डोंगरगढ़ तथा खैरागढ़ में लगातार कोरोना ब्लॉस्ट होने से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।
शनिवार को नांदगांव शहर में 62 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें लालबाग, सदर बाजार, बसंतपुर, चिखली, मोतीपुर, आशीर्वाद कॉलोनी, मानव मंदिर चौक, भरकापारा, बल्देवबाग, सिनेमा लाइन, आजाद चौक, जनता कालोनी, कंचनबाग, शंकरपुर, लखोली, रामाधीन मार्ग, ममता नगर, जूनीहटरी, युनाईटेड हास्पिटल, कौरिनभाठा, पेंड्री, सहदेव नगर, तुलसीपुर, रायपुर नाका, सृष्टि कालोनी, गंज लाइन, बर्फानी आश्रम के पास, गौशाला रोड, अनुपम नगर, बजरंगपुर नवागांव, केशर नगर, राहुल नगर, ग्रीन सिटी, जयस्तंभ चौक तथा गोकुल नगर क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी तरह से जिले के विकासखंडों में 110 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें अंबागढ़ चौकी, छुईखदान, छुरिया, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, मानपुर, मोहला, राजनांदगांव ग्रामीण तथा अन्य क्षेत्र से मरीज सामने आए हैं।


