ताजा खबर
ये चेहरे से छत्तिसगढिया दिखते हैं?
19-Nov-2020 9:00 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गुजरात के सूरत के चिड़ियाघर में (छत्तीसगढ़ के) रायपुर के जंगल सफारी पार्क से सिंह-सिंहनी का एक जोड़ा पहुँचा है. वहां के अधीक्षक राजेश पटेल ने बताया कि सिंह आर्य 3 बरस का है, और सिंहनी वसुधा 6 बरस की. इसके पहले इस चिड़ियाघर में 5 बरस पहले सिंह आये थे. यह जोड़ा आते ही दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है. (तस्वीरें और जानकारी ANI के सौजन्य से )
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


