ताजा खबर

पिंगुआ, ऋचा, निधि और विकास शील केन्द्र में अतिरिक्त सचिव पद के लिए सूचीबद्ध
18-Nov-2020 8:43 PM
पिंगुआ, ऋचा, निधि और विकास शील केन्द्र में अतिरिक्त सचिव पद के लिए सूचीबद्ध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 नवंबर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रमुख सचिव स्तर के चार अफसर केन्द्र सरकार में अतिरिक्त सचिव के लिए सूचीबद्ध हुए हैं। इनमें मनोज पिंगुआ, ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर और विकास शील हैं।

छत्तीसगढ़ कैडर के ये चारों अफसर 94 बैच के हैं। इनमें से मनोज पिंगुआ यहां उद्योग और वन विभाग के प्रमुख सचिव हैं। बाकी तीनों अफसर केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं।

पहला मौका है जब एक साथ चार अफसर केन्द्र सरकार में अतिरिक्त सचिव पद के लिए सूची बद्ध हुए हैं।


अन्य पोस्ट