ताजा खबर
विस का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से
18-Nov-2020 4:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 18 नवंबर। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में कुल 7 बैठकें होंगी। इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सवाल लगाए जा सकते हैं। सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। इसके अलावा श्रम कानून में संशोधन को लेकर भी विधेयक लाया जाएगा। सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। इससे पहले विशेष सत्र में मंडी संशोधन विधेयक पारित हुआ था। मरवाही विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद सत्तारूढ़ दल कांग्रेस की ताकत बढ़ी है। कांग्रेस विधायकों की संख्या 70 हो गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


