ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
सोशल मीडिया ने बहुत घुन्ने नेताओं को भी वाचाल बना दिया है। अजय चंद्राकर अपनी पार्टी के विवादों पर चुप बने रहते हैं, लेकिन कांग्रेस के विवादों का वे जमकर मजा ले रहे हैं। ट्विटर पर पूर्व मंत्री और वर्तमान भाजपा विधायक चंद्राकर ने लिखा- बराक ओबामा की किताब ‘अ प्रामिस्ड लैंड’ आई है, आश्चर्य की बात है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, या किसी कांग्रेस कार्यकर्ता ने बराक ओबामा के खिलाफ न तो किसी थाने में रिपोर्ट लिखवाई है, और न ही पुस्तक को प्रतिबंधित करने की मांग की है।
उन्होंने एक खबर की कतरन ट्विटर पर डाली कि बराक ओबामा ने अपनी किताब में लिखा है- राहुल गांधी के लिए खतरा नहीं थे मनमोहन, इसलिए सोनिया ने बनाया पीएम...।
इस कतरन पर अजय चंद्राकर ने लिखा- परिवार के लिए सब कुछ किया जा सकता है, मां की ममता पुत्र के लिए कहीं तक भी जा सकती है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और माननीय मुख्यमंत्री को बराक ओबामा के खिलाफ छत्तीसगढ़ में कार्रवाई करनी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में जाने का भी विकल्प है।
चंद्राकर ने कपिल सिब्बल के मुद्दे पर सिब्बल और गहलोत में चल रही बहस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा है- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुख्यमंत्री अत्यधिक विद्वान हैं, कांग्रेस के पास विद्वान प्रवक्ताओं की फौज है, लेकिन सब मिलकर यह बताने में असफल हैं कि कपिल सिब्बल और अशोक गहलोत आपस में क्यों भिड़ रहे हैं, सब जानना चाहते हैं..।


