ताजा खबर

कमरे में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिले
17-Nov-2020 12:06 PM
कमरे में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिले

 केंद्री गांव की घटना, पुलिस मौके पर पहुंची 

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 नवंबर।
अभनपुर के केंद्री गांव में आज सुबह एक  परिवार के 5 सदस्यों के शव बरामद किए गए। मजदूर का शव एक कमरे में फांसी पर लटका हुआ था। वहीं दूसरे कमरे में उसकी पत्नी, मां व उसके दो बच्चे मृत पाए गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है। 

एसएसपी अजय यादव का कहना है कि मृत मजदूर के भाइयों से चर्चा में उसकी पत्नी की बीमारी की बात सामने आई है। आर्थिक तंगी जैसी कोई बात नहीं है, क्योंकि वह राशन का चावल उठा रहा था और घर भी पक्का बना हुआ था। पुलिस, फिर भी हर तरह से घटना की जांच में लगी है। परिजनों, आसपास के लोगों और गांववालों से पूछताछ की जा रही है। 

मृतकों में मजदूर कमलेश साहू (35), उसकी पत्नी प्रमिला साहू (30), मां ललिता साहू (60), पुत्र नरेंद्र कुमार साहू (8) व पुत्री कीर्ति साहू (10) शामिल  हैं। 
बताया गया कि घटना स्थल पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बीमारी का जिक्र है। टीआई का कहना है कि मजदूर मानसिक रूप से बीमार था। घर में कुछ आर्थिक तंगी भी रही होगी, लेकिन यह भी स्पष्ट नहीं है। मजदूर परिवार ने अब खुद होकर अपनी जान दी है या उनकी हत्या हुई है, यह कहना भी अभी मुश्किल है। 

पास-पड़ोस के लोगों और गांववालों का मीडिया से चर्चा में कहना है कि मृतक मजदूर परिवार के घर से आज सुबह से पानी बह रहा था। घर की खिडक़ी से भीतर देखने पर कमलेश का शव फांसी पर लटका हुआ था। उसकी पत्नी, मां और दो बच्चे बिस्तर पर पड़े थे। रोजी-मजदूरी करने वालों का पास-पड़ोस और गांव में किसी से कोई विवाद नहीं था। कुछ लोगों को आशंका है कि चार को मारने के बाद मजदूर युवक ने फांसी लगाई होगी। 

गृह मंत्री ने दिए जांच के निर्देश
अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केन्द्री में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत मामले को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
श्री साहू ने रायपुर जिले के एसएसपी अजय यादव से फोन पर चर्चा की और कहा कि एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत होना बड़ी बात है। उन्होंने मौत के कारणों का पता लगाने और इसकी गहराई से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को शवों को लाने और पोस्टमार्टम पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

ज्ञातव्य हो कि राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर थाना क्षेत्र के केन्द्री गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव मिला है। इनमें दो बच्चे, दो महिलाएं और एक व्यक्ति शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची थी। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। 

 


अन्य पोस्ट