ताजा खबर
रजिंदर खनूजा
पिथौरा, 13 नवम्बर ('छत्तीसगढ़' संवाददाता). समीप के बलोदा बाजार वन मंडल के कोठारी वन परिक्षेत्र में बार से तूरतूरिया मार्ग के किनारे ग्राम भीभोरी के निकट एक नर तेंदुए की मौत हो गई। विभागीय कर्मियों की सूचना के बाद वन अधिकारियों ने औपचारिकता पूरी कर, मृत तेंदुए का अंतिम संस्कार किया।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार मैदानी वन कर्मचारी के द्वारा दी गई सूचना मिलते ही अभ्यारण्य अधीक्षक बार नवापारा आर एस मिश्रा,परिक्षेत्र अधिकारी बारनवापारा कृशानु चंद्राकर, प्रभारी परीक्षेत्र अधिकारी कोठारी पवन सिन्हा मौके पर पहुंचे। मौके पर ही पशु चिकित्सा अधिकारी कसडोल लोकेश वर्मा एवं पशु चिकित्सक अनीश सोनवानी के द्वारा शव परीक्षण किया गया। शव परीक्षण के बाद मौके पर ही तेंदुए का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
। आपसी लड़ाई में मरा तेंदुआ।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट एवं विभागीय जांच में यह बात स्पष्ट हुई कि मृत तेंदुआ एवं एक अन्य तेंदुए की आपसी लड़ाई के कारण ही इस तेंदुए की मौत हुई है। तेंदुए की उम्र लगभग 5 से 6 वर्ष की बताई गई है. सभी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवं ग्राम प्रमुखों के समक्ष तेंदुए के समस्त अंगों को जलाकर का शव दाह किया गया।


