ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 नवंबर। खम्हारडीह क्षेत्र के एक निगरानी बदमाश देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ मोवा ओवरब्रिज के पास पकड़ा गया। वह यहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। उसके खिलाफ खम्हारडीह, पंडरी सहित रायपुर के कई थानों में दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हैं, जांच जारी है।
पुलिस के मुताबिक शक्ति नगर खम्हारडीह रायपुर निवासी निगरानी बदमाश रमेश महानंद (40) लगातार फरार था और पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। इस दौरान पंडरी पुलिस को मुखबिर से उसके मोवा ओवरब्रिज के पास घूमने की खबर मिली। पुलिस ने इस बीच घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि निगरानी बदमाश, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व एक कारतूस खोखा कहां से लेकर आया था, इसकी जानकारी ली जा रही है। पुलिस पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि वह मोवा ओवरब्रिज के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। उसे सायबर सेल एवं पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। जांच जारी है।


