ताजा खबर

पर्यटन बोर्ड के जीएम संजय सिंह निलंबित
12-Nov-2020 4:01 PM
पर्यटन बोर्ड के जीएम संजय सिंह निलंबित

रमन के करीबी अफसर माने जाते हैं

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 12 नवंबर।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के करीबी माने जाने वाले पर्यटन बोर्ड के महाप्रबंधक संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। सिंह के खिलाफ गंभीर अनियमितता पाई गई है। पर्यटन बोर्ड के एमडी ने विभागीय जांच आयुक्त को जांच का जिम्मा सौंपा है। 
पर्यटन बोर्ड के महाप्रबंधक संजय सिंह परिवहन विभाग में भी प्रतिनियुक्ति पर थे। उनके खिलाफ ढेरों शिकायतें आई है। यह बताया गया कि वर्ष 2007-08 में उप महाप्रबंधक के पद पर रहते हुए गंभीर आर्थिक अनियमितता की गई थी। इस प्रकरण में उन्हें निलंबित कर विभागीय जांच आयुक्त को जांच अधिकारी बनाया गया है। 
 


अन्य पोस्ट