ताजा खबर

नई तहसीलों में काम शुरू, अधोसंरचना के लिए सीएम ने मंजूर किए 19 करोड़
11-Nov-2020 12:31 PM
 नई तहसीलों में काम शुरू, अधोसंरचना के लिए सीएम ने मंजूर किए 19 करोड़

सीएम निवास में वर्चुअल शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 नवंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को प्रदेश की जनता को 23 नई तहसीलों की सौगात दी। उन्होंने नई तहसीलों का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस मौके पर नई तहसीलों में भवन निर्माण और वाहन खरीदी के लिए 19 करोड़ मंजूर किए हैं। उन्होंने कहा कि  नई तहसीलों के शुरू हो जाने से अब ग्रामीणों औैर किसानों को अपने राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण में सहूलियत होगी।

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने नई तहसील शुरू करने की उनकी घोषणा का राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्रियान्वयन किया है। उन्होंने कहा कि हरेक तहसील में भवन निर्माण के लिए 71 लाख 12 हजार रूपए दिए जाएंगे। साथ ही सभी जगहों पर एक-एक वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस पर कुल 19 करोड़ 20 लाख रूपए अधोसंरचना मद से स्वीकृत करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नई सरकार के गठन के बाद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2019 को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही नया जिला और 25 नई तहसीलों की घोषणा की गई थी।  घोषित कि गई 25 नई तहसीलों में से आज एक साथ 23 नई तहसीलों का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी नई तहसीलों के निवासियों को बधाई दी।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में दो तहसील और मैडम (पत्नी डॉ. ज्योत्सना महंत) के संसदीय क्षेत्र कोरबा में पांच तहसील शुरू हो रहे हैं।  स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सरगुजा संभाग में कुल 7 तहसील शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। कांग्रेस विधायक धनेन्द्र साहू ने अपने विधानसभा क्षेत्र अभनपुर के गोबरा नवापारा को तहसील बनाने पर मुख्यमंत्री का आभार माना। इन तहसीलों में विधिवत आज से काम शुरू हो गया है। इस मौके पर राजस्व मंत्री ने भी अपने विचार प्रकट किए।

 राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि इन नई तहसीलों के अलावा 12 से 13 नई तहसीलों के गठन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।  रायपुर जिले में 2 नवीन तहसीलें खरोरा और गोबरा नवापारा, धमतरी जिले में 1 नवीन तहसील भखारा, दुर्ग जिले में 2 नवीन तहसील बोरी और भिलाई-3, राजनांदगांव जिले में 1 नवीन तहसील गंड़ई, बालोद जिले में 1 नवीन तहसील अर्जुन्दा, बिलासपुर जिले में 3 नवीन तहसील सकरी, रतनपुर और बेलगहना, मुंगेली जिले में 1 नवीन तहसील लालपुर थाना, जांजगीर-चांपा जिले में 3 नवीन तहसील सारागांव, बम्हनीडीह और बाराद्धार, कोरबा जिले में 2 नवीन तहसील दर्री और हरदीबाजार, सरगुजा में 1 नवीन तहसील दरिमा, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 2 नवीन तहसील रामचन्द्रपुर और सामरी, कोरिया जिले में 1 नवीन तहसील केल्हारी, सूरजपुर जिले 1 नवीन तहसील लटोरी, जशपुर जिले में 1 नवीन तहसील सन्ना और सुकमा जिले में 1 नवीन तहसील गादीरास गठित की गई है। 

रायपुर जिले में गठित 2 नवीन तहसीलों में से खरोरा तहसील में 27 पटवारी हल्के और 70 गांव और गोबरा नवापारा नवीन तहसील में 24 पटवारी हल्के और 54 गांव, धमतरी जिले में गठित 1 नवीन तहसील भखारा में 28 पटवारी हल्के और 73 गांव शामिल है। इसी तरह दुर्ग जिले में गठित 2 नवीन तहसीलें बोरी और भिलाई-3 में से बोरी तहसील में 13 पटवारी हल्के और 37 गांव तथा भिलाई-3 में 40 पटवारी हल्के और 90 गांव शामिल हैं। राजनांदगांव जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील गंड़ई में 19 पटवारी हल्के और 78 गांव, बालोद जिले में गठित 1 नवीन तहसील अर्जुन्दा में 21 पटवारी हल्के और 62 गांव, बिलासपुर जिले में गठित 3 तहसील सकरी, रतनपुर और बेलगहना में से सकरी तहसील में 31 पटवारी हल्के और 74 गांव, रतनपुर तहसील में 14 पटवारी हल्के और 49 गांव तथा बेलगहना तहसील में 19 पटवारी हल्के और 66 गांव शामिल हैं। मुंगेली जिले में गठित 1 तहसील लालपुर थाना 24 पटवारी हल्के और 93 गांव शामिल हैं। जांजगीर-चांपा जिले में गठित 3 नवीन तहसीलें सारागांव, बम्हनीडीह और बाराद्वार में से सारागांव तहसील में 11 पटवारी हल्के और 33 गांव, बम्हनीडीह तहसील में 12 पटवारी हल्के और 39 गांव और बाराद्वार तहसील में 20 पटवारी हल्के और 50 गांव शामिल हैं।

इसी तरह कोरबा जिले में गठित 2 नवीन तहसीलें दर्री और हरदीबाजार में से दर्री तहसील में 25 पटवारी हल्के और 48 गांव तथा हरदीबाजार तहसील में 19 पटवारी हल्के और 48 गांव शामिल हैं। सरगुजा जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील दरिमा में 20 पटवारी हल्के और 51 गांव शामिल हैं। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में गठित 2 तहसील रामचन्द्रपुर और सामरी में से रामचन्द्रपुर तहसील में 21 पटवारी हल्के और 61 गांव तथा सामरी तहसील में 17 पटवारी हल्के और 46 गांव शामिल हैं। कोरिया जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील केल्हारी में 13 पटवारी हल्के और 74 गांव, सूरजपुर जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील लटोरी में 28 पटवारी हल्के और 64 गांव, जशपुर जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील सन्ना में 18 पटवारी हल्के और 64 गांव तथा सुकमा जिले में गठित की गई 1 नवीन तहसील गादीरास में 12 पटवारी हल्के और 22 गांव शामिल हैं।


अन्य पोस्ट