ताजा खबर
ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि मुंबई पुलिस रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी के घर पहुंची और उन्हें पुलिस वैन में बैठाकर अपने साथ ले गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ अर्नब गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस ने उनके, उनकी पत्नी, बेटे और सास-ससुर के साथ हाथापाई की.
रिपब्लिक टीवी चैनल के कुछ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें पुलिस अर्नब गोस्वामी के घर के अंदर घुसती दिख रही है और झड़प भी हो रही है.
चैनल पर चलाए जा रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस अर्नब को वैन में बैठा रही है.
चैनल का दावा है के अर्नब को उस मामले में गिरफ़्तार किया गया है, जो पहले ही बंद किया जा चुका है.
हालांकि पुलिस ने अब तक गिरफ़्तारी या हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नहीं की है और ना ही ये बताया है कि कार्रवाई किस मामले में हुई है.
ख़बर आने के तुरंत बाद ही ट्वीटर पर हैशटैग #ArnabGoswami सबसे ऊपर ट्रेंड करने लगा है. (बीबीसी)




