ताजा खबर

जब रेलवे ने अपनी ग़लती पर यात्रियों को छूटी ट्रेन तक पहुंचाया
13-Jan-2026 7:24 PM
जब रेलवे ने अपनी ग़लती पर यात्रियों को छूटी ट्रेन तक पहुंचाया

प्लेटफार्म बदलने से यात्रियों को हुई यह परेशानी 

रायपुर- 13 जनवरी। मंगलवार को रायपुर स्टेशन पर कुछ यात्री अपनी निर्धारित ट्रेन में बैठने से छूट गए थे जिन्हें इस रूट पर आ रही अन्य ट्रेन के माध्यम से कनेक्टिंग ट्रेन से  रवाना किया।प्लेटफार्म नंबर 3 के स्थान पर  17322 जीसीडीही-वास्कोडिगामा प्लेटफार्म नंबर 01 पर आने के कारण यात्रियों को हुई और असुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल ने खेद व्यक्त किया और यात्रियों को गोंदिया स्टेशन पर उनकी ट्रेन कनेक्ट करा कर भेजा गया।

17322 जीसीडीही वास्कोडिगामा गाड़ी रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 गाड़ी आ गई जबकि यात्री प्लेटफार्म नंबर 03 पर खड़े थे। एक ही परिवार के लगभग 16 यात्री थे एवं अन्य सभी लगभग 20 यात्रियों की गाड़ी प्लेटफार्म नंबर 01 पर आकर चली गई । यह यात्री प्लेटफार्म नंबर 03 पर ही रह गए। 

सभी यात्री ट्रेन छूटने के बाद स्टेशन मास्टर से संपर्क किया। स्टेशन पर कार्यरत स्टाफ ने उक्त मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया। उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल उन्हें उसके पीछे आ रही गाड़ी 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस से बैठा कर गोंदिया स्टेशन तक पहुंचाया गया दोनों गाड़ियों  17322 एवं 22846 को गोंदिया स्टेशन पर कनेक्ट कराया गया और यात्रियों को उनकी निश्चित सीट पर एसी थ्री श्रेणी में बैठा कर वास्कोडिगामा भेजा गया। 

 इस व्यवस्था में में वाणिज्य विभाग का वाणिज्य कंट्रोल, डिप्टी एसएस सत्येंद्र सिंह और अमर फुटाने, स्टेशन मास्टर श्रीमंत बाला, स्टेशन टीसी  राहुल दामले, ट्रेन टीसी  प्रणेश कुमार मंडल,  कोचिंग कंट्रोल रायपुर और नागपुर , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, नागपुर  पियूष लहरे, सहायक वाणिज्य प्रबंधक नागपुर  अरबिंद कुमार साव की रही।


अन्य पोस्ट