ताजा खबर

अमलीडीह, बोरियाखुर्द में 7 एकड़ निजी भूमि पर अवैध प्लाटिंग पर चली जेसीबी
13-Jan-2026 8:38 PM
अमलीडीह, बोरियाखुर्द में 7 एकड़ निजी भूमि पर अवैध प्लाटिंग पर चली जेसीबी

रायपुर, 13 जनवरी। जोन 10 नगर निवेश विभाग की टीम ने अमलीडीह में 4 एकड़ और बोरियाखुर्द में 3 एकड़ निजी भूमि पर  की जा रही अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी चलाया।

अज्ञात अवैध प्लाटिंगकर्ताओं ने अवैध रोड का निर्माण कर दिया था। यह कार्रवाई जोन 10 नगर निवेश विभाग सहायक अभियंता  योगेश यदु,  सुशील अहीर और उप अभियंता  अजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुई। जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे के निर्देश पर तहसीलदार को पत्र लिखकर सम्बंधित निजी भूमियों के बारे में शीघ्र जानकारी देने कहा गया है। जानकारी मिलते ही सम्बंधित अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्यवाही राज्य शासन के अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप करने सम्बंधित पुलिस थाना में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.


अन्य पोस्ट