ताजा खबर

एक्टर विजय की फ़िल्म ‘जन नायकन’ के रिलीज़ पर क्या बोले राहुल गांधी
14-Jan-2026 9:41 AM
एक्टर विजय की फ़िल्म ‘जन नायकन’ के रिलीज़ पर क्या बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार तमिल सुपरस्टार विजय की फ़िल्म 'जन नायकन' को ब्लॉक करने की कोशिश कर रही है.

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा, ''सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ‘जन नायकन’ को ब्लॉक करने की कोशिश तमिल संस्कृति पर हमला है.''

उन्होंने लिखा, ''मिस्टर मोदी आप लोगों की आवाज़ दबाने में सफल नहीं होंगे.''

एक्टर विजय की ये फ़िल्म पोंगल के अवसर पर रिलीज़ होने वाली थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसको अनुमति नहीं दी है.

दूसरी ओर, विजय से सोमवार को दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में करूर भगदड़ के संबंध में लगभग छह घंटे तक पूछताछ की गई.

अधिकारियों के हवाले से एएनआई और पीटीआई समाचार एजेंसियों ने बताया कि सीबीआई विजय से आगे पूछताछ करना चाहती है और विजय ने कहा है कि पोंगल त्योहार नज़दीक होने के कारण वह किसी और तारीख़ को पूछताछ के लिए पेश होंगे.

इसलिए यह कहा जा रहा है कि सीबीआई विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुला सकती है.

सुप्रीम कोर्ट ने करूर में विजय के चुनाव प्रचार के दौरान हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत की सीबीआई जांच का आदेश दिया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट