ताजा खबर
पर्चा छोड़ा, मुखबिरी-वसूली का आरोप
छत्तीसगढ़ संवाददाता
नगरी (धमतरी), 3 नवंबर। बीती रात धमतरी जिले के ब्लॉक मुख्यालय नगरी के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रिसगांव-खल्लारी के ग्राम पंचायत करही के सरपंच पति की नक्सलियों ने अपहरण कर हत्या कर दी। नक्सलियों ने शव के पास पर्चा छोड़ा है, जिसमें मुखबिरी और वसूली का आरोप लगाकर उसकी हत्या करने की बात कही है। घटना मेचका थाना के अन्तर्गत की है।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम पंचायत करही की सरपंच राधिका कुंजाम के पति नीरेश कुंजाम (26 वर्ष) की नक्सलियों ने अपहरण कर हत्या कर दी। नक्सलियों ने नीरेश के शव के पास पर्चा छोड़ा है। सीतानदी एरिया कमेटी के हवाले से पर्चे में नीरेश के ऊपर पैसा वसूली व पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है और सजा देने की बात कही है। मंगलवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही मेचका थाना एवं खल्लारी थाना की पुलिस पार्टी रवाना हो गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने उक्त घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात नक्सलियों ने सरपंच पति की हत्या कर दी है। घटनास्थल के लिए पुलिस बल रवाना कर दिया गया है। घटना को देखते हुए आसपास के इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।


