ताजा खबर

पीएससी की कॉपियां फिर जांची जाएंगी, नई मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी मुख्य परीक्षा-हाईकोर्ट
03-Nov-2020 12:15 PM
पीएससी की कॉपियां फिर जांची जाएंगी, नई मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी मुख्य परीक्षा-हाईकोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 नवंबर।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला देते हुए लोक सेवा आयोग की 2020 प्रारंभिक परीक्षा के तीन प्रश्नों के उत्तर की फिर से जांच कर नये सिरे से मेरिट लिस्ट तैयार करने और तीन माह के भीतर मुख्य परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में मुख्य परीक्षा से वंचित उदयन दुबे, राकेश यादव, ज्योति सोनी सहित 24 परीक्षार्थियों ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से याचिका दायर कर कहा था कि गलत मॉडल आंसर के चलते उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होने की पात्रता नहीं मिल सकी है। उन्होंने 8 प्रश्नों के उत्तर को गलत बताया।

9 अक्टूबर को इस मामले पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने 18 अक्टूबर को प्रस्तावित मुख्य परीक्षा पर रोक लगा दी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। आज जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने सीजीपीएससी को प्रश्न क्रमांक दो, 76 और 99 की दोबारा जांच कर नये सिरे से मेरिट लिस्ट तैयार करने तथा तीन माह के भीतर मुख्य परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है।


अन्य पोस्ट