ताजा खबर

पालीवाल एमपी-छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त
01-Nov-2020 8:53 AM
पालीवाल एमपी-छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त

तस्वीर में वे कल भोपाल में काम सम्हालते हुए, और पिछली पोस्टिंग हैदराबाद में बैडमिंटन के सितारों, पी वी सिंधु और उनके प्रशिक्षक पुलेला गोपीचंद के साथ दिख रहे हैं.


 


'छत्तीसगढ़' न्यूज़ डेस्क 

आर के पालीवाल ने कल भोपाल में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त का पदभार ग्रहण किया. वे पहले भी भोपाल में पदस्थ रह चुके हैं. वे जहां-जहां रहे, गाँधीवादी सोच के साथ सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय रहे. वे फेसबुक पर भी तकरीबन रोजाना सकारात्मक बातें लिखते हैं. वे एक सुपरिचित लेखक भी हैं, और गांधी विचार से संबद्ध लेखन करते हैं।उनके दो उपन्यास, पांच कहानी और व्यंग्य संग्रह, एक कविता संग्रह, दो नाटक प्रकाशित हो चुके हैं।
     आज सुबह उन्होंने फेसबुक पर लिखा- मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के रूप में इन दो प्रदेशों के आयकर दाताओं की सेवा का अवसर मिलेगा। राष्ट्र निर्माण में आयकर दाताओं का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि राष्ट्र निर्माताओं को अपने कर दायित्व निर्वहन के लिए अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध करा सकें। इन दो प्रदेशों के सभी आयकर दाताओं से भी आत्मीय सहयोग अपेक्षित है। सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

 


अन्य पोस्ट