ताजा खबर

सूने घर में सवा लाख की चोरी
28-Oct-2020 5:22 PM
सूने घर में सवा लाख की चोरी

मकान मालिक पूजा करने गया था 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अक्टूबर।
देवनगरी कॉलोनी रायपुरा के एक सूने मकान में बीती शाम-रात चोरी हो गई। अज्ञात चोर ताला तोडक़र आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर व एक लाख नगदी लेकर भाग गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी है। फिलहाल आरोपी का पता नहीं चल पाया है।
 
पुलिस के मुताबिक मकान मालिक ओम प्रकाश तिवारी (35) बीती शाम-रात पूजा-पाठ करने शहर में कहीं गया था। दूसरी तरफ परिवार के लोग कवर्धा चले गए। इस दौरान सूने घर में करीब सवा लाख की चोरी हो गई। घटना की जानकारी मकान मालिक देर रात वापस घर आने पर हुई। उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की, पर चोरों का पता नहीं चल पाया। 

डीडी नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल चोरी करने वालों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस पूछताछ करते हुए घटना की जांच कर रही है। 


अन्य पोस्ट