ताजा खबर

विवादास्पद अंखी दास ने फेसबुक छोड़ा
27-Oct-2020 7:34 PM
विवादास्पद अंखी दास ने फेसबुक छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
पिछले महीनों में लगातार विवाद में रहने वाली फेसबुक की भारत की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने फेसबुक का काम छोड़ दिया है। उल्लेखनीय है कि उन पर लगातार यह आरोप लग रहे थे कि वे फेसबुक पर धर्मांध और हिंसक लोगों को बचा रही थीं। फेसबुक को भी इन आरोपों की वजह से पूरी दुनिया में शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। लोगों ने भाजपा के कुछ विधायकों के हिंसक और साम्प्रदायिक पोस्ट के बावजूद उन्हें ब्लॉक न करने के पीछे अंखी दास की भूमिका बताई थी।


अन्य पोस्ट