ताजा खबर

बाईक सवार 3 लोग बस तले मौके पर ही ख़त्म !
27-Oct-2020 3:24 PM
बाईक सवार 3 लोग बस तले मौके पर ही ख़त्म !

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

महासमुन्द, 27 अक्टूबर । जिले के तुमगांव स्थित कोडार बांंध के पास सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। इस घटना के बारे में तुमगांव पुलिस का कहना है कि कोडार खल्लारी माता मंदिर के पास हुई इस दुर्घटना में 3 लोगोंं की मौत हुई है। तीनों युवक ग्राम बेमचा और सोरिद के हैंं। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है। 

मृतकों में बाइक चालाक गोपीचंद ध्रुव (42) ग्राम बेमचा, भगवती ध्रुव (18 ) और तेजुराम ध्रुव (65) ग्राम सोरिद शामिल हैं। इनमें से तेजूराम और भगवती दोनों पिता – पुत्र हैं और गोपी ध्रुव उनका रिश्तेदार है। आज दोपहर ढाई बजे तीनों बेमचा से एक ही मोटर साइकिल से ग्राम सोरिद के लिए रवाना हुए थे कि कोडार के पास पीछे से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे तीनों मोटरसाइकिल सहित गिरे, और बस के पीछे के चक्के तले आ गए। घटनास्थल पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर पंचनामे की कार्रवाई कर रही है।

तुमगांव पुलिस के मुताबिक बस महासमुन्द की है और सवारी लेकर सरायपाली की ओर जा रही थी।


अन्य पोस्ट