ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 अक्टूबर। नगर के वार्ड- 5 इंदिरा मार्केट की रहने वाली एक पति खोई महिला ने मायके में सुहागन की तरह सजकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति की दो महीने पहले एक सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से वह अपने घर में ताला बंद कर मुहल्ले में ही अपनी माँ के घर 5 साल की बेटी के साथ रहती थी। सप्ताह भर पहले ही उसने बेटी को ससुराल सुंदरकेरा भेज दिया था। नवापारा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार शनिवार को पूर्णिमा साहू (30) के देवर व अन्य लोग उन्हें अपने घर ले जाने आये थे, लेकिन वह उनके साथ नहीं गई। जिस पर उनके देवर वापस अपने गांव सुंदरकेरा लौट आए, वहीं रात को मृतका अपने मां के घर सोई हुई थी, लेकिन रविवार सुबह जब परिजन उठे तो वह गायब थी। इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई।
सुबह 9 बजे पूर्णिमा की छोटी बहन जब उसके तालाबंद घर की ओर गई तो अंदर से दरवाजा बंद देखकर उसने दरवाजा खटखटाया, उसके मोबाइल पर भी कॉल किया गया, लेकिन काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिलने पर वह छप्पर से होते हुए घर के अंदर पहुंची तो उसको फांसी पर लटकते हुए देखा। लाश के पास ही 3 बैग में सामान पैक होकर रखा था। परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
बताया जाता है कि पति की मृत्यु के बाद वह काफी गुमसुम रहती थी। इसके अलावा आज उसकी शादी की सालगिरह है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सालगिरह के दिन पति की कमी महसूस करते हुए पूर्णिमा ने खुदकुशी कर ली।


