ताजा खबर

सडक़ हादसे में मां-बेटे की मौत
18-Oct-2020 4:56 PM
सडक़ हादसे में मां-बेटे की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अक्टूबर।
डोंगरगांव रोड में स्थित घोरदा गांव में रविवार दोपहर को एक सडक़ हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव के बेंदरकट्टा के विमल रंगारी (32 वर्ष) अपनी मां तारा रंगारी (56 वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल से राजनांदगांव आ रहा था। बताया जा रहा है कि उनकी मोटरसाइकिल को एक वाहन ने अपनी चपेटे में ले लिया। बताया जाता है कि ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर मां ने दम तोड़ दिया वहीं बेटे की राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
 
हादसे के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों घरेलू काम से राजनांदगांव जाने के लिए घर से निकले थे। हादसे का शिकार हुए युवक विमल रंगारी भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केन्द्र के खुर्सीटिकुल शाखा में कार्यरत था। इधर लालबाग पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के आरोप में चालक को हिरासत में लिया है।


अन्य पोस्ट