ताजा खबर
जोगी की जाति पर आए फैसले का स्वागत करे भाजपा-भूपेश
18-Oct-2020 1:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार अमित जोगी और ऋचा जोगी के नामांकन पत्र निरस्त होने पर कहा कि जोगी की जाति पर आए फैसले का भाजपा को स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने 15 साल में जोगी की जाति प्रमाणित नहीं किए।
मरवाही से जनता कांग्रेस के प्रत्याशी अमित जोगी और डॉ. ऋचा जोगी का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा ने वर्ष-2003 में नकली आदिवासी के मुद्दे पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। मगर सत्ता में आते ही भाजपा और जोगी की जुगलबंदी हो गई।
उन्होंने यह भी कहा कि रमन सिंह ने हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट वापस ली थी। रमन सिंह 15 साल में जोगी की जाति प्रमाणित नहीं कर पाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


