ताजा खबर

देखें, रायपुर में कहां-कहां मिले पॉजिटिव
17-Oct-2020 1:32 PM
देखें, रायपुर में कहां-कहां मिले पॉजिटिव

सड्डू 8, श्रीनारायणा 6, सिविल लाइन थाना 2, जिले से 233

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अक्टूबर।
 राजधानी रायपुर-आसपास की बस्तियों-कॉलोनियों से बीती रात में 233 पॉजिटिव मिले। इसमेंं अभनपुर से 10, सड्डू से 8, तेलीबांधा से 7, श्रीनारायणा अस्पताल से 6, संतोषी नगर से 5, सदर बाजार व सिविल लाइन थाना से 2-2, एम्स से 1 मरीज शामिल है। ये सभी मरीज आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें :  प्रदेश में कोरोना एक लाख 56 हजार आसपास 

जिन जगहों से कोरोना मरीज मिले हैं, उसकी सूची निम्नानुसार है-ओम हॉस्पिटल कैंपस (2 लोग), सेजबहार, टाटीबंध (2), उरला, आदिवासी कॉलोनी (2), फाफाडीह, शैलेंद्र नगर (3 लोग), बोरियाकला, बैरनबाजार, सिविल लाइन थाना (2), मोवा (3 लोग), शंकर नगर (6 लोग), प्रोफेसर कॉलोनी (3 लोग), सुंदर नगर, एकता नगर-गुढिय़ारी, समता कॉलोनी, नहरपारा, स्टेशन चौक, तात्यापारा (2), रोहणीपुरम (2), चंगोराभाठा (5 लोग), टिकरापारा, फाफाडीह, ऑफिसर कॉलोनी-देवेंद्र नगर, एयरपोर्ट-माना कैंप, संतोष नगर-बिरगांव (3 लोग), रावाभाठा, बांसटाल, देवेंद्र नगर (3 लोग), श्याम नगर-तेलीबांधा, पंडरी, नवापारा (7 लोग), तेलीबांधा (7 लोग), शांति नगर, जवाहर नगर, श्रीनारायणा हॉस्पिटल-देवेंद्र नगर (6 लोग), सुपर स्टेट कॉलोनी-महावीर नगर, सिलतरा, धरसींवा (4 लोग), विनायक रेसीडेंसी, कबीर नगर (2), एम्स, रावतपुरा कॉलोनी-भाठागांव, आनंद विहार (4 लोग), बूढ़ापारा, अवधपुरी-भाठागांव, अवंति विहार, खरोरा (4 लोग), तिल्दा (13 लोग), एकता चौक-सड्डू (8 लोग), लाखे नगर, आरंग (7 लोग), अभनपुर (10 लोग), राजिम, शांति नगर, शिवानंद नगर (4 लोग), कैपिटल सिटी,  संजय नगर, विधानसभा रोड-आमासिवनी, कचना, खम्हारडीह, वीआईपी रोड, संतोषी नगर (5 लोग), सदर बाजार (2), आजाद चौक, सिविल लाइन (2), एलआईसी कॉलोनी, एम्स।


अन्य पोस्ट