ताजा खबर
एक कामयाबी के आधा दर्जन दावेदार !
17-Oct-2020 12:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो गया। इस इस साल नीट परीक्षा में शोएब आफताब ने टॉप किया है। शोएब ने नीट की परीक्षा में 720 में से 720 अंक पाकर इतिहास रच दिया है। शोएब ने इसके अलावा दूसरा इतिहास ओडि़शा में पहली बार नीट टॉपर बनकर भी रचा है। अब उसकी कामयाबी को भुनाने के लिए कोचिंग सेंटर टूट पड़े हैं। कल के कल आधा दर्जन सेंटरों ने उसे अपना छात्र बताया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


