ताजा खबर

आदिले की केस डायरी पेश नहीं, सुनवाई अब नवंबर में
17-Oct-2020 11:55 AM
आदिले की केस डायरी पेश नहीं, सुनवाई अब नवंबर में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 अक्टूबर।
दुष्कर्म के आरोपी पूर्व चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ.एसएल आदिले की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई अब 3 नवंबर को होगी।

डॉ. आदिले पर पंडरी की एक महिला ने रेप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप के अनुसार यह घटना सन् 2018 में अशोका सोसाइटी में हुई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद डॉ. आदिले को डीएमई पद से हटा दिया गया था। बीते 8 अक्टूबर को डॉ. आदिले ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी लगाई थी, जिसकी सुनवाई करते हुए सिंगल बेच ने पुलिस को केस डायरी प्रस्तुत करने कहा था। शुक्रवार को पुलिस ने केस डायरी प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद कोर्ट ने 3 नवंबर की तिथि तय की है।


अन्य पोस्ट